अमरोहा / पुलिस ने बरामद की 27 लाख की शराब; तस्करों ने चिप्स व नमकीन के डिब्बों में छिपाई थी, माफिया समेत 2 पर केस

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को पुलिस ने 27 लाख की अवैध शराब बरामद की है। एक मोबाइल फोन भी पुलिस के हाथ लगा है। तस्करों ने शराब को चिप्स, बिस्किट और नमकीन पैकेट के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी। लेकिन गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने उत्तराखंड के रूद्रपुर के शराब माफिया समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  



होली पर्व नजदीक आते ही शराब माफिया सक्रिय हो उठे हैं। सोमवार को अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके में श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज जलालपुर के नजदीक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक कैंटर आते हुए दिखा। पुलिस ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। 


पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेते हुए तलाशी ली तो चिप्स, बिस्किट व नमकीन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब की 709 पेटी बरामद हुई। यह शराब होली पर सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत 27 लाख रुपए है। 


एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत उत्तराखंड के उधम सिंह जिले के 583 भदाईपुरा रुद्रपुर निवासी कैंटर मालिक स्वर्ण सिंह समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।



Popular posts
कलेक्टर राजेश कौल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
Image
हर व्यक्ति इम्युनिटी पावर बढ़ाने प्रतिदिन पिए आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए
यूएस / पुराने आईफोन स्लो करने के मुकदमों को सेटल करने के लिए एपल 3600 करोड़ रुपए चुकाएगी