बुरहानपुर। गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर को देख अस्पताल प्रबंधन, कर्मचारी घबरा गए और आनन फानन मे व्यवस्थाए दुरुस्त करने लगे। लेकिन जिला कलेक्टर की नजरो से कुछ ना छुप पाया। उन्होने अस्पताल के कोने कोने का बारिकी से निरीक्षण किया तो गंदगी देख कर मौजूद स्टाफ को फटकार लगाई। सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद को निर्देशित किया कि अस्पताल मे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।इसके बाद उन्होने स्टाफ रजिस्टर देखा साथ ही कर्मचारियो से भी बात की। कलेक्टर राजेश कौल दरअसल कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुचे थे जहां उन्होने वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिसके बाद कलेक्टर बाहर निकले और अस्पताल परिसर के बाहर फैली गंदगी को खुद खडे रहकर कर्मचारीयो से साफ करवाया। सिविल सर्जन शकील अहमद को अस्प्ताल के बाहर फैली गंदगी और झाडिया देख कर फटकार भी लगाई। इसके बाद कलेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया और यहां शौचालय देखकर उसके टूटे हुए पानी के पाईप दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। रुमो मे टीवी लगाने के निर्देश देकर व्यवस्थांए सुचारु करने की भी बात कही। इस दौरान मौके पर पहुचे सफाई ठेकेदार अर्जुन जंगाले को भी गंदगी को लेकर निर्देशित किया कि वे अपनी व्यवस्थाए सुधारे। सफाई मे भारी कमी है यदि इतनी गंदगी होगी तो मरीज के स्वास्थ्य पर इसका क्या असर पडेगा। कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के गेट के सामने कोई भी वाहन पार्क ना होने पाए यदि एैसा पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाए। 11 बजे पहुचे कलेक्टर ने करीब आधे घंटे तक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेश कौल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी